चम्बा/अजीत सिंह
बनीखेत चंबा पठानकोट एनएच मार्ग पर ऑल्टो कार के गहरी खाई में जा गिरने से मां बेटी की मौत हो गई,जबकि बाप बेटा गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहे हैंlकार में एक ही परिवार के 4 सदस्य सवार थेlदुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाप बेटे को डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के मद्देनजर टांडा रेफर कर दिया गया हैlजानकारी के अनुसार चंबा से पठानकोट की ओर जा रही आल्टो कार k10HP48 A 5145 पंचपुला के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी परिणाम स्वरूप कार में सवार शालिनी ठाकुर पत्नी अभिषेक ठाकुर वासी मोहल्ला आदर्श नगर शहर चंबा और पवनी पुत्री अभिषेक ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई lइस दुर्घटना में अभिषेक ठाकुर पुत्र कश्मीर सिंह और परिचित पुत्र अभिषेक ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए कार को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को उपचार के लिए डलहौजी नागरिक अस्पताल भिजवायाl इसी बीच पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया पुलिस ने दुर्घटना में मारी गई मां बेटी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया हैl उधर,SPचंबा डॉ मोनिका ने पठानकोट एनएच पर कार के खाई में गिरने से मां बेटी की मौत होने की पुष्टि की हैl उन्होंने बताया की दुर्घटना में घायल बाप बेटे को टांडा रेफर किया गया है
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com