कुल्लू कांग्रेस ने की मासिक बैठक-बेठक के बाद निकाली रोष रैली
10/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कुल्लू विधानसभा कमेटी के उपाध्यक्ष केहर चन्द की अध्यक्ष्यता में हुई, बैठक में विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे, बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे,तथा विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी,विधायक सुन्दर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया,कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से शहर में फैले कूडे को लेकर चिन्ता जाहिर की, बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सुन्दर ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक शहर में फैले कूडे की समस्या को लेकर रोष रैली निकाली, जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक सुन्दर ठाकुर के नेतृत्व में जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि जिलाधीश कुल्लू ने मुझे आश्वासन दिया था कि 30 जून तक कूडे की समस्या का समाधान किया जायेगा, लेकिन आज 10 जुलाई तक हालात जस के तस हैं, नगर पंचायत भुन्तर से लेकर नगर परिषद कुल्लू के रामशिला तक कूडे के ढेर लगे हुये हैं, जिसके कारण महामारी फैलने का खतरा बन गया है, और बाज़ार में चलना भी दूभर हो गया है, विधायक सुन्दर ठाकुर ने कहा कि जबकी एनजीटी ने 2017 में ही जिला प्रशासन को कूडा निष्पादन करने का आर्डर दिया था, लेकिन आज 2 साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, विधायक सुन्दर ठाकुर ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि 15 जुलाई तक नगर पंचायत भुन्तर से लेकर नगर परिषद कुल्लू रामशिला तक लगे कूडे के ढेर का निष्पादन नही किया तो मुझे मजबूरन जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ेगा, इस रोष रैली में चांद किशोर पप्पा, किशन ठाकुर, देवेन्द्र ठाकुर, संजय गुप्ता, दिग्विजय सिन्ह मौदगिल , मनु शर्मा ईशरा ठाकुर , चुनी लाल शर्मा, बाला राम, शांति लाल शर्मा, सुखराम, भुपिंद्र सिंह, राम चन्द, कर्म चन्द, गुप्त राम, हरदयाल भारती, देवी राम, तुले राम, गोपाल ठाकुर, चेतन ठाकुर, शेर सिंह, सेस राम, राजेन्द्र नैय्यर, सुरेश नेगी, जगर्नाथ, सोभा राम, बनारसी दास, सोमदेव ठाकुर, बेअंत ठाकुर, डीणे राम टंडन, यादव चन्द, नानक चन्द, आम्बरी ठाकुर, दीपन ठाकुर, मनी राम, शीला ठाकुर, सन्तोष शर्मा, टिकी देवी, सुभद्रा ठाकुर, गुड्डी देवी, रामदेई, कमला देवी, पुनी देवी, राधा देवी, विमला देवी, कृष्णा देवी व लता देवी आदि शामिल हुये
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com