आईपीएस 2013 बैच गौरव सिंह ने संभाला Sp कुल्लू का कार्यभार
10/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखना रहेगी प्राथमिकता……………….…
ड्रग्स को जड़ से खत्म करने के लिए किए जाएगे भरपुर प्रयास……………
ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए सभी स्टेक से की जाएगी चर्चा………………
नशे की डिमांड व सप्लाई को खत्म करने उठाए जाएगे सख्त कदम-गौरव सिंह………………………..
हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र में एसपी बनने बाले पुलिस प्रशासन में सिंघम गौरव सिंह ने कुल्लू जिला के बतौर एसपी पदभार संभाला और 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह ने प्रदेश के कई जिला में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं।उनका यह कार्यकाल खनन व नशा माफिया को सबक सिखाने वाला रहा था. इस अधिकारी की कार्यप्रणाली की जनता प्रशंसा करती है तथा बीबीएन के जनप्रतिनिधि व लोग चाहते थे कि वे यहां पर एसपी लगें, ताकि नशा व खनन माफिया पर लगाम लग सके।गौरव सिंह का जन्म 1 जुलाई, 1990 को आगरा में एक साधारण परिवार में हुआ है. उनके पिता का नाम बी सिंह और माता का नाम किरण देवी हैं। गौरव शिमला, बद्दी व कांगड़ा में बतौर एएसपी सेवाएं और लाहौल-स्पीति में बतौर एसपी सेवा दे चुके हैं।बद्दी में तैनाती के बाद से ही आईपीएस गौरव सिंह अवैध खनन और नशीले पदार्थ के कारोबार पर सख्त रुख अपनाए हुए थे। उनके आठ महीने के कार्यकाल के दौरान बद्दी में अवैध खनन पर लगभग अंकुश लग गया था। दिन में ड्यूटी के बाद रात में भी गौरव अचानक छापामारी और गश्त पर खुद निकल जाते थे। उनकी कार्यशैली की दहशत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बद्दी में रात के अंधेरे में फलने फूलने वाला अवैध खनन का कारोबार लगभग बंद हो गया था।7 माह के कार्यकाल में अवैध खनन के पकड़े थे 177 मामले।बद्दी में बतौर एएसपी गौरव सिंह ने अपने 7 महीनों के कार्यकाल में अवैध खनन के 177 मामले पकड़े व करीब 26 लाख रुपए जुर्माना वसूला था. इसी तरह ड्रग्स के 13 व अवैध शराब के कारोबार के 75 मामले पकड़े थे. बद्दी में अपने कार्यकाल में गौरव सिंह ने एटीएम से नकदी चोरी, चेन स्नैचिंग व मर्डर के 2 मामलों को भी सुलझाया था विधायक की पत्नी के वाहनों का किया चालान, कांग्रेस ने किया था ट्रांसफर।उन्होंने बिना किसी दबाव के बद्दी में कार्य किया और तत्कालीन विधायक की पत्नी के टिप्पर का चालान कर दिया था. विधायक की पत्नी के टिप्पर का चालान करने के तुरंत बाद सरकार ने कांगड़ा में बतौर एएसपी तैनाती दे थी। ईमानदारी के लिए पूरे देश में जानी जाने वाली हिमाचल पुलिस के दामन पर कोई धब्बा न लग जाए, ऐसा गौरव सिंह बर्दाश्त नहीं कर सकते और इसीलिए उन्होंने सही ढंग से नौकरी न करने वाले 26 पुलिस व होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई की है, जिनमें 22 लाहौल-स्पीति और 4 बद्दी के शामिल हैं। गौरव सिंह को डीजीपी डिस्क आवार्ड से सम्मान मिल चुका है गौरव सिंह कहते हैं कि गलत को छोड़ा नहीं जाना चाहिए और सही को गलत फंसाया नहीं जाना चाहिए. सही करते हुए डरना नहीं चाहिए, क्योंकि सही का साथ सभी देते हैं. गौरव सिंह को 30 जून, 2017 को तत्कालीन डीजीपी संजय कुमार ने डीजीपी डिस्क आवार्ड से सम्मानित किया था. उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2015 में जिला शिमला के बालूगंज में ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने व ओवरआल गुड वर्किंग के लिए मिला था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को रूचारू रूप से बनाए रखना प्राथमिकता रहेगी और ड्रग्स को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएगे।उन्होने कहाकि कुल्लू जिला में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए सभी स्टेक से विस्तार से चर्चा की जाएगी ताकि लोगों को यातायात की सुविधा मिले।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में नशे की डिमांड व सप्लाई को खत्म करने के आमजनता के साथ मिलकर कड़े कदम उठाए जाएगे।उन्होंने कहाकि लोगों से आग्रह किया की उनके पास किसी भी तरह की सूचना हो ताकि वो पुलिस से शेयर करें जिसके लिए उनसे सीधे भी संपर्क कर सकते है और किसी भी प्रकार की सूचना देने बाले के नाम गुप्त रखा जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चुंगल में फंसने से बचाया जा सके
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in