वीरवार सुबह ही शुरू हो जाएगी भूकंप से बचाव की माॅक ड्रिल
10/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
SDAMA और DDMA ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की टेबल टाॅप एक्सरसाइज……………………. आपदा प्रबंधन के लिए एक त्वरित एवं प्रभावी तंत्र विकसित करने के लिए वीरवार को प्रदेश भर में एक मेगा माॅक ड्रिल करवाई जाएगी और यह सुबह किसी भी समय अचानक खतरे का सायरन बजते ही आरंभ कर दी जाएगी। इस माॅक ड्रिल के दौरान भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा में बचाव व राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)के उच्च अधिकारियों ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (DDMA) के अधिकारियों के साथ मिलकर टेबल टाॅप एक्सरसाइज की और आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधनों तथा उनके सदुपयोग पर विस्तार से चर्चा की। टेबल टाॅप एक्सरसाइज के दौरान राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, मेजर जनरल वीके नायक और अन्य उच्च अधिकारियों ने डीडीएमए के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उक्त एक्सरसाइज के बाद उपायुक्त एवं डीडीएमए कुल्लू की अध्यक्ष डा. ऋचा वर्मा ने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके माॅक ड्रिल की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन योजना में सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां पहले से ही नामांकित की गई हैं। मेगा माॅक ड्रिल के इन अधिकारियों को इसी योजना के अनुसार पूरी जिम्मेदारी व जवाबदेही के साथ कार्य करना होगा। इसमें कोई भी कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि वीरवार तड़के किसी भी समय सायरन बजाकर भूकंप के आने की सूचना दी जाएगी।सायरन बजते ही नामांकित अधिकारी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पहुंचेंगे, जबकि अन्य अधिकारी अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों और संसाधनों के साथ ढालपुर मैदान में पहुंचेंगे। माॅक ड्रिल के दौरान ढालपुर मैदान में ही स्टेजिंग एरिया तथा शिविर स्थापित किया जाएगा तथा यहीं से ही तमाम बचाव व राहत कार्य संचालित किए जाएंगे।उपायुक्त ने बताया कि एसडीएमए ने माॅक ड्रिल के लिए रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता के भूकंप का परिदृश्य दिया है DDMA को इसी परिदृश्य के अनुसार बचाव व राहत कार्यों को अंजाम देना होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला मुख्यालय के घनी आबादी वाले क्षेत्र अखाड़ा बाजार के अलावा मनाली, बंजार और आनी में भी भूकंप के दौरान ध्वस्त मकानों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया जाएगा।माॅक ड्रिल के लिए एसडीएमए ने विशेष रूप से पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं जोकि बचाव व राहत कार्यों पर कड़ी नजर रखेंगे तथा माॅक ड्रिल को लेकर महत्वपूर्ण फीडबैक देंगे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com