गौ सदन ,भवन को गिराकर एफकान ने बना दी डंपिंग साईट
10-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
थलौट/ ओट
गुलाब महंत
पिछले सात महीनों से टैम्परैरी शैड में दयनीय हालत में है हणोगी गो सदन की गायें……………….
हणोगी में बने गौ सदन में गायों की हालत दयनीय है। सरकारी गौ सदन में गायों की हालत दयनीय जिनमें कुछ गायें बीमार हैं तथा इनकी सुध भी नहीं ली जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि बिमार गायों में से एक दो की मृत्यु भी हो चुकी है। आखिर इन बेसहारा पशुओं को किसका सहारा।जानकारी अनुसार हणोगी में सरकार द्वारा गौ सदन के लिए पक्का भवन बनाया गया था लेकिन फोरनलेन कम्पनी एफकान ने उस भवन को तोडकर उस स्थान को डंपिंग साईट के लिए इस्तेमाल कर लिया व बदले में बेजुबान गायों के लिए मात्र टीन का एक शौड बना कर दिया। अब पिछले सात महीने से ये बेजुबान इस टीन के शेड में रखे गए हैं।उधर जब इस बारे में नायब तहसीलदार औट कर्मचंद से बात कि गई तो उन्होंने माना कि फोरलेन कम्पनी एफकान ने गौ सदन बाले स्थान पर डंपिंग की है तथा एफकान जल्द ही गौसदन का निर्माण करवाएगा। उन्होंने बताया कि हणोगी गौसदन में लगभग 29 गायें हैं।