मंडी जिले का युवक 24.21ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा बिलासपुर पुलिस टीम ने
09-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
बिलासपुर
सुनील ठाकुर
ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 पर स्वारघाट मे स्थित अप्पर एक्साइज बैरियर के पास आरक्षी बिलासपुर की टीम ने गत रात नाका लगाकर एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ने की सफलता हासिल की। आरक्षी टीम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की बस न० HP31B-1779 जो चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही थी, को रोककर चैक किया। दौराने चैकिंग बस की सीट न० 25 से सूर्यकान्त सुपुत्र श्री तुलसी राम उम्र 24 साल गाँव वडाकखाना-रोपड़ी,तहसील-सरकाघाट, जिला-मंडी (हि०प्र०) से 24.21ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। मुख्यआरक्षी अनिल कुमार,आरक्षी मनीष कुमार व राजेश कुमार ने एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया है पुलिस थाना स्वारघाट मे उपरोक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।