माता ब्रजेश्वरी महिला मंडल स्वच्छ भारत मिशन की राह पर बढा रहा है कदम
09-07-2019
आवाह जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मंडी
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मण्डी
खबर – मंडी डैक्स कार्यालय
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में अनेकों धार्मिक संस्थाऐं ओर महिला मंडल ऐसे है जो समय समय पर स्वच्छता अभियान में अपनी श्रमसेवा का योगदान देते है ऐसे में मंडी शहर की माता ब्रजेश्वरी महिला मंडल की सैंकड़ो महिलाओ ने भी स्वच्छ भारत मिशन की राह पर अपने कदम रखे हुए है । माँ ब्रजेश्वरी महिला मंडल समय समय पर अपने ही वार्ड में नही अपितु शहर के अन्य वार्डो में भी स्वच्छता अभियान का कार्य करता है गत दिन इस वार्ड की पार्षद नेहा कुमारी ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया सैंकड़ो महिलाओ ने अपने मुहल्ले में सफाई कार्य पर बल दिया और जलस्त्रोत भी साफ किये । मां ब्रजेश्वरी महिला मंडल जो कार्य कर रहा है उसकी प्रसंशा सराहनीय है । आज स्वच्छता को लेकर जनता सतर्क हो गई है वार्ड नंबर चार में ये महिला मंडल लोगो को सफाई व्यवस्था पर जागृत भी कर रहा है और स्वयं भी श्रमसेवा में आगे रह रहा है । इस वार्ड में जो सफाई अभियान की राह पर ब्रजेश्वरी महिला मंडल चला हुआ है उसमे महिलाओ की भागीदारी बहुत ज्यादा है इसका सारा श्रेय माँ बज्रेश्वरी मन्दिर के पीठाध्यक्ष श्री ललित सोनवाल जी को जाता है जिनकी अगुवाई में ये संस्थान चल रहा हैं
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते है👇🏻Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com


