भाजपा के वार पर पलटवार करेगी कांग्रेस, 9 मार्च को बनेगी रणनीति,आधिकारिक घोषणा बाक़ी

Date:

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला

भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए कांग्रेस नौ मार्च को रणनीति बनाएगी। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक होगी। केंद्र सरकार की आम बजट में की गई प्रदेश की अनदेखी को सदन में मुख्य मुद्दा बनाया जा सकता है। बैठक के दौरान कांग्रेस विधायकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां सदन में उठाने का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

रविवार शाम को मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की तैयारी है। एक-दो दिन में इस बाबत आधिकारिक घोषणा की जाएगी। अभी विधायकों को प्रस्तावित बैठक की जानकारी दे दी गई है। दस मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है। पहले दिन सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 11 मार्च से विधानसभा की कार्यवाही में विधायी कार्य होंगे।

भाजपा की ओर से इन दिनों सरकार को लगातार घेरा जा रहा है। मंदिरों के ट्रस्ट से पैसा लेने के मामले में भाजपा सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है। ऐसे में विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी कि किस प्रकार से भाजपा के इस आरोप को जवाब देना है। सदन में कांग्रेस विधायकों को आक्रामक तेवर अपनाए रखने का संदेश दिया जाएगा। सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह भाजपा के हर चक्रव्यूह को भेदने के टिप्स भी विधायकों को बैठक में दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...