जयराम बोले, प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता परेशान

Date:

सुंदरनगर में भाजपा सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर बोले पूर्व सीएम , बड़े संस्थानों को लेकर जारी छीनाझपटी नहीं होगी सहन कहा, खुद कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर पा रहे और हमारी योजनाओं को कर रहे बंद

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

ता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई कंाग्रेस सरकार की कुनीतियों से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। समाज का कोई वर्ग कांग्रेस सरकार से खुश नहीं है। कर्मचारियों को वेतन, महंगाई भत्ता व एरियर और चिकित्सा भत्ता की अदायगी के लिए तरसाया जा रहा है। केंद्र से करोड़ों की मदद मिल रही है, लेकिन यह पैसा कहां जा रहा है, कोई नहीं जानता। हर महीने करोड़ों का लोन लिया जा रहा है, लेकिन कहां खर्च किया जा रहा है, वह दिखाई नहीं दे रहा है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है, जिसकी विचारधारा से जुडऩा ही हमारा सौभाग्य है। हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो देश ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। इसके पास नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व और दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होंने कहा की भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत हर वर्ग पर फोकस करेगी। उन्होंने कहा कि जनता को हमारी सरकार में दी गई रियायतें छीनी जा रही हैं। बदले की भावना से काम किया जा रहा है। हमारे समय में खोले बड़े संस्थान या तो बंद किये जा रहे हैं या फि र उनका बजट कम कर जानबूझ कर कमजोर किया जा रहा है।

मैं जल्द बड़े खुलासे करूंगा कि किस तरह से मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंडी जिला से बड़े संस्थान अपने अपने क्षेत्रों में ले जाने के षड्यंत्र रच रहे हैं। अगर अंदरखाते शुरू हुई यह कसरत मुख्यमंत्री औऱ उनके मित्रों ने बंद नहीं की, तो इनको बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हैरानी है कि खुद कोई नया संस्थान खोल पाने के में सक्षम नहीं हैं और हमारे समय खुले बड़े संस्थानों को बदले की भावना से अपने जिलों में ले जाया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें अपनी आवाज उठाने का जिम्मा दे रखा है, तो उनके हितों की अनदेखी नहीं होने देंगे। आने सत्र में सरकार के ऐसे कदमों को उजागर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...