चंबा में पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से युवक की मौत

Date:

लाहडू-नूरपुर मार्ग पर कीचड़ में फंसी गाड़ी को धक्का लगाते समय हादसा

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

भटियात उपमंडल के लाहडू-नूरपुर मार्ग पर रविवार देर रात भूस्खलन की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने सिविल अस्पताल चुवाड़ी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सतविंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी है। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार ऊना जिला के दौलतपुर चौक के सात युवक मणिमहेश यात्रा से वाहन के जरिए वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान लाहडू-नूरपुर मार्ग पर टिक्करगला के समीप वाहन कीचड़ में धंस गया। इस पर युवक नीचे उतरकर वाहन को कीचड़ से बाहर निकालने के लिए धक्का मार रहे थे। इसी बीच अचानक ऊपर पहाड़ी से भूस्खलन आरंभ हो गया।

पहाड़ी से मलबा गिरता देख छह युवक किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन जसबीर सिंह पुत्र जीत सिंह वासी नगर पंचायत दौलतपुर चौक मलबे की जद में आकर नीचे खाई में लुढक़ गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मगर अंधेरा होने की वजह से मलबे की जद में आए जसबीर सिंह का कोई सुराग नहीं लग पाया। सोमवार सुबह दमकल विभाग के फायर आफिसर कमलेश कुमार की अगवाई में होमगार्ड जवानों के साथ तलाश में अभियान आरंभ किया। कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया गया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...