Himachal Weather: कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, राज्य में 126 सड़कें व 105 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

Date:

मौमस विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मानसून की बारिश का कहर लगातार जारी है। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से दो नेशनल हाईवे 126 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 105 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। इसके अतिरिक्त 47 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। उधर, कांगड़ा जिले के पंचरुखी क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही हुई है। देवग्रां में पालमपुर से पंचरुखी व जयसिंहपुर सड़क का कुछ हिस्सा बह गया। साथ ही पानी व मलबा साथ लगते घर के आंगन में घुसा गया। इससे आंगन में खड़ी गुड्डू पुत्र राम लाल की स्कूटी बह गई। साथ ही घर आए मेहमान की स्कूटी भी मलबे के साथ बह गई। घर के पास रखी पानी की टंकी भी बह गई। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। नजदीक के गांव के लोग रातभर सड़क किनारे खड़े रहे और लोगों आगह करते रहे। एसडीओ सार्थक सूद ने कहा लोग फिलहाल वैकल्पिक रास्ता वाया घाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द चालू कर दिया जाएगा।

मौसम पूर्वानुमान

मौमस विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी सुबह से मौसम खराब बना हुआ है। विभाग के अनुसार आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व सिरमौर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। कई जिलों में बारिश के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए गए। 16 से 21 अगस्त तक कई स्थानों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

इन भागों में भारी बारिश दर्ज

बुधवार रात को कांगड़ा में155.9, धर्मशाला 150.8, पालमपुर 143.0, नाहन 119.8, नयना देवी 78.2, जोत 69.0, देहरा गोपीपुर 67.4, पांवटा साहिब 48.0, सलापड़ 37.6, सुंदरनगर 24.0, चंबा 12.0, कुकुमसेरी 20.2, धौलाकुआं 38.5 व कसौली में 29.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में बारिश लगातार जारी है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनत तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.8, भुंतर 23.5, कल्पा 16.6, धर्मशाला 19.5, ऊना 24.4, नाहन 24.0, केलांग 13.0, पालमपुर 17.5, सोलन 21.6, मनाली 20.3, कांगड़ा 22.0, मंडी 23.9, बिलासपुर 24.9, हमीरपुर 24.7 , चंबा 23.2, कुफरी 17.0, नारकंडा 13.9, रिकांगपिओ 20.1, पांवटा साहिब 25.0, कसौली 19.2, देहरा गोपीपुर 26.0 व सैंज में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...