सामूहिक विवाह में 112 जोड़ो की हुई शादिया
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
उत्तर प्रदेश
इलियास खान
ब्यूरो उत्तर प्रदेश
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज 112 जोड़े एक-दूजे के हो गए। जिसमें पांच मुस्लिम जोड़े भी सामील थे।जिनका मुस्लिम रीति रिवाजों से निकाह संपन्न कराया गया। वहीं बांकी जोड़ों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी जोड़ों के विवाह के बाद सभी को योजना के तहत जो भी सामान मिलना था, वो दिया गया।बड़े से पांडाल के नीचे जिला प्रशासन ने विवाह कार्यक्रम की सारी तैयारी कर रखी थी।शादी के लिए आए जोड़ो का पहले समाज कल्याण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन हुआ और सारे दस्तावेजों की जांच के बाद आज के दिन तय समय में सभी को विवाह स्थल पर बुलाया गया था।जहाँ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ विधायक भी मौजूद रहे। वहीँ अयाह शाह विधायक ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा सामूहिक विवाह के लिए जो योजना चलाई गई है उससे लोगो को बहुत फायदा हुआ है और बिना खर्च के शादियां हो रही है। जिससे लोग खुश ह। सरकार द्वारा 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं और उन्हें प्रमाण पत्र दिया जा रहा हैं
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com