स्कूली छात्राओं से भरी मैजिक वैन पलटी
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
उत्तर प्रदेश
इलियास खान
ब्यूरो उत्तर प्रदेश
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेसाही गाँव के समीप गिरजा देवी डिग्री कालेज की स्कूली वैन सामने आ रहा साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में खंदक में जा गिरी।जिससे वैन में सवार एक दर्जन बच्चियां घायल हो गई जिन्हे आनन फानन 108 एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहाँ जहाँ तीन बच्चियों की हालत ख़राब देख परिजनों ने बच्चो को प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर इलाज करा रहे हैं।वहीँ 9 बच्चो को ठीक देखते हुए डाक्टरों ने परिजनों के साथ भेज दिया। घटना की सुचना मिलते ही एसडीएम सहित पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया जहाँ घायल बच्चो का हाल चाल जाना।वहीँ डीएसपी ने बताया की खागा से स्कूली बच्चियों को लेकर वैन स्कूल जा रही थी सामने बच्चा आ जाने की वजह से वैन खंदक में पलट गई जिसमे 11 बच्चियां घायल हुई है। जिनमे से दो बच्चियों को मामूली चोट आई है,एक की हालत नाजुक देख परिजनों ने इलाहबाद हॉस्पिटल लेकर चले गए जहाँ बाकी घायल बच्ची का इलाज चल रहा है सब सुरक्षित है