आपदा प्रबंधन को लेकर अपने दायित्वों को गंभीरता से लें – आशुतोष गर्ग
11-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मण्डी
पूजा मंडयाल
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों को गंभीरता से लेने को कहा है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन भूकंप संबंधी आपदा को लेकर किए गए मैगा मॉक अभ्यास के दौरान सामने आई कमियों को ठीक करेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा सके।उन्होंने आम नागरिकों से भी आपदा प्रबंधन के महत्व को समझने और सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील की । इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के मैगा मॉक अभ्यास की जरूरत पर बल दिया।उन्होंने कहा इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी किसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासन की तैयारियों एवं क्षमता का आकलन करना और प्रबंधों एवं व्यवस्था में कमियों का पता लगाकर विश्लेषण एवं सुधार करना था। अभ्यास के दौरान आपदा से निपटने की तैयारी, योजना के अनुरूप कार्य करने, आपसी समन्वय, सूचना एवं संचार माध्यमों के प्रयोग, प्रतिक्रिया, बचाव और राहत जैसे आपदा प्रबंधन के सभी चरणों को गंभीरता से पूरा किया गया और इस दौरान सामने आई कमियों को भी नोट किया गया।राहत बचाव दलों के साथ सेना, राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए थे, जिन्होंने अभ्यास के दौरान गतिविधियों को लेकर अपनी आब्जर्वेशन बताईं। प्रशासन ध्यान में आई सभी कमियों को दुरूस्त करेगा।उन्होंने बताया कि मंडी जिले में 200 लोगों को आपदा से जुड़े राहत बचाव कार्यों को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें जिले में आपदा की स्थिति में गोताखोरी और इस प्रकार के अन्य अभियानों के लिए तैयार किया गया है। इनकी भी मॉक अभ्यास में मदद ली गई।
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com