मंडी में मोक ड्रिल पर अधिकारी रहे मौजूद
11-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मण्डी
पूजा मंडयाल
मोक ड्रिल का आयोजन मंडी मुख्यालय में भी आयोजित हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु, एसडीएम सदर सनी शर्मा, सेना के प्रतिनिधि कर्नल एन.के शर्मा, एनडीआरएफ के सहायक सेनानी श्रवणजीत सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे
मैगा मॉक अभ्यास पूरा होने के बाद एनआईसी सभागार में आपदा प्रबंधन के घटना कमांडर रहे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भूकंप से जुड़ी आपदा से निपटने की प्रशासनिक तैयारियों को परखने के लिए राज्य स्तरीय मैगा मॉक अभ्यास आयोजित किया गया । इसी कड़ी में मंडी जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी उपमंडलों पर यह अभ्यास किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर 5 और उपमंडलों में 3-3 जगहों पर भूकंप से प्रतीकात्मक नुकसान मानकर मॉक अभ्यास किया गया। इसमें करीब 100 लोगों को बचाने का अभियान संचालित किया गया
सायरन बजते ही हरकत में आया प्रशासनिक अमला
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं घटना कमांडर श्रवण मांटा ने कहा यह अभ्यास एक काल्पनिक घटना को आधार बना कर किया गया। इस घटना के अनुरूप मंडी जिले में रात करीब साढ़े 12 बजे 8 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र सुंदरनगर में जमीन के 25 किलोमीटर नीचे था। जिसे लेकर डीसी ऑफिस से आपातकालीन हुटर बजाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के सायरन बजा कर भी लोगों को सचेत किया गया।जिले में यह अभ्यास सुबह साढ़े 8 बजे आरम्भ हुआ। करीब आधे घंटे के भीतर आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी एवं विभाग अपने संसाधनों समेत पड्डल पहुच गए थे।सायरन सुनते ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और अन्य विभाग तुरंत हरकत में आ गए