मैगा माक अभ्यास से मिले सबक पर की चर्चा
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
पूजा मंडयाल
ब्यूरो मंडी
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
भूकंप संबंधी आपदा से निपटने के लिए किए गए मैगा मॉक अभ्यास के पूरा होने पर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों एवं क्षमता का आकलन किया।इसे लेकर अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एनआईसी सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान आपदा के कुशल प्रबंधन और व्यवस्था में कमियों का विश्लेषण करने के साथ सुधार पर चर्चा की गई।बैठक में अभ्यास के दौरान आपदा से निपटने की तैयारी,विभागों के आपसी समन्वय एवं प्रतिक्रिया,बचाव और राहत कार्य जैसे आपदा प्रबंधन के अलग अलग चरणों को पूरा करते समय पेश आई दिक्कतों और ध्यान में आई खामियों में दूर करने को लेकर विचार विमर्श हुआ।इस दौरान राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिला प्रशासन से मैगा मॉक अभ्यास के सबक पूछे और सुधार को लेकर जरूरी सुझाव दिए।ओंकार चंद शर्मा ने जिले के आपदा मित्रों को इस प्रकार तैयार करने को कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों में भी उनकी सहायता ली जा सके।अतिरिक्त उपायुक्त ने उन्हें अवगत करवाया कि जिला में सुबह साढ़े 8 बजे मॉक अभ्यास शुरू हुआ।सभी संबंधित अधिकारी एवं विभाग जरूरी संसाधनों के साथ करीब आधे घंटे के भीतर स्टेजिंग एरिया पड्डल मैदान में पहुंच गए थे,जिससे राहत बचाव कार्य के लिए टीमें गठित करने में आसानी हुई।हालांकि बचाव कार्यों के दौरान टीम लीडर और सदस्यों के बीच समन्वय को लेकर कुछ मामलों में दिक्कत पेश आई। उन्होंने आपदा की स्थिति में नुकसान के अंदाजे के लिए ड्रोन का उपयोग करने का सुझाव दिया।बताया मंडी जिले में आपदा मित्र नाम से समर्पित स्वयंसेवियों की टुकड़ी खड़ी की गई है। इसमें करीब 200 लोग शामिल हैं