श्री खण्ड छड़ी यात्रा मे साधु समाज हुआ शामिल
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
विधायक ने देशभर के साधु महात्माओं का स्वागत किया…………………..
24वी श्रीखंड छड़ी यात्रा समारोह में देशभर के साधु समाज शामिल………………..
उत्तर भारत एवं देबभूमि हिमाचल की प्रसिद्ध श्रीखंड छड़ी यात्रा का भव्य धार्मिक समारोह धूमधाम से मनाया गया निरमंड दशनामी जूना अखाड़ा में सैकड़ों साधु महात्माओ,धार्मिक संगठनों,श्रीखंड यात्रियों ने भाग लिया श्रीखंड छड़ी यात्रा निरमंड के अध्यक्ष देवराज ने समारोह में विधायक किशोरीलाल सागर को टोपी मफलर पहनकर स्वागत किया देवी माता अम्बिका के किरदार पुष्पेंद्र शर्मा ने श्रीखंड छड़ी यात्रा के 24 साल पूरे होने बारे विस्तृत जानकारी एवं यात्रा का इतिहास प्रस्तुत।किया गया शिव भगवान की पूजा आराधना की गई श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से आये संतो की पूजा और तिलक लगाकर धार्मिक परम्परा पूरी की गई स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि श्रीखंड छड़ी यात्रा 24 सालों का सफर पूरा कर चुकी है हिमाचल सरकार भी श्रीखंड यात्रा को विश्व मानचित्र पर दर्शाना चाहती है श्रीखंड महादेव यात्रा पर आने बाले सभी यात्रियों को बेसकेम्प से लेकर हर पड़ाव पर लंगर,शौचालय,ठहराव।आदि की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिये सरकार प्रयासरत है विधयक ने कहा कि श्रीखंड यात्रियों के लिए दशनामी जूना अखाड़ा मंदिर निरमंड में सराय विश्राम भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिये बजट का प्रावधान किया जाएगा इस अवसर पर विधायक किशोरीलाल सागर तहसीलदार नीरजा शर्मा,श्रीखंड छड़ी यात्रा समिति के प्रधान देवराज कश्यप,कारदार पुष्पेंद्र शर्मा,डॉ रमेश शर्मा,एम डी अकेला,योगेश भार्गव,विदेश निगम,लोकेश,जोगिंदर शुक्ल,सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in