किसानों का सेब का सीजन शुरू होने से पहले खस्ता हाल सड़को पर दर्द झलका
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
सेब सीजन से पूर्व खस्ताहाल सड़कों को दुरूस्त करें लोनिवि
आनी वैली ग्रोवर ऐसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन……………………….
वीरवार को आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन ने क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क को सेब सीजन से पूर्व दुरूस्त करने को लेकर एसडीएम आनी को ज्ञापन सौंपा। आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में एसोसिएशन के सदस्यों ने क्षेत्र की 13 सड़कों की दशा सुधारने की मांग उठाई।जिसमें आनी क्षेत्र की शमशर-च्वाई-दलाश, आनी-बश्ता,डूगा-शिगान,गुगरा-जाओं-तराला, टिकरीदल, कण्डाधार-फरबोग,चैंराधार-पनेउ,नैनावती-लगौटी,राणाबाग-गुहाटन, खैनवीकैंची-बांशा,बखनाओं-चित्रकूट,सोईधार-ब्यूंगल, आदि सड़कों को सेब सीजन से पूर्व दुरूस्त करवाने की प्रशासन से मांग उठाई गई।एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि आनी क्षेत्र की मुख्य नकदी फसल सेब है ,बागवान सेब तो तैयार करते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की बहुत दयनीय हालत है जिस वजह सेब बागवानों को सेब की फसल मंड़ियों तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।साथ ही मांग उठाई कि बरसात की वजह क्षेत्र के जिन सड़कों में डंगे गिरते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समय रहते दुरूस्त करवाएं ताकि संबंधित क्षेत्र के बागवानों को साल भर की कमाई का उचित दाम मिले और सड़क की वजह से बागवानों का सेब घर पर न सडे।साथ ही एसोसिएशन का कहना है कि बागवानों के हितों के लिए आनी में एसोसिएशसन का गठन किया है।बागवानों की हर प्रकार की समस्याओं को सरकार व विभाग के सहयोग से दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष महेन्द्र वर्मा,महासचिव विरेन्द्र परमार, रणजीत ठाकुर, सुरेश मिंया,संदीप चैहान,गुड्डू ब्रहमचारी,सनी चैहान, विरेन्द्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, संतोष ठाकुर,कृष्ण ठाकुरा सहित कई सदस्य मौजूद रहे