हाइवे के किनारे फेंके रेत को ना उठाने पर पुलिस ने की कार्यवाही
11/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
आनी
चमन शर्मा
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
नेशनल हाइवे 305 पर आनी कस्बे में खोबड़ा पुल के पास सड़क किनारे फेंके गए रेते को करीब 3 सप्ताह तक न हटाये जाने पर पुलिस ने कार्यवाही अमल में लाई है।डीएसपी आनी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि खोबड़ा पुल के पास किसी टिप्पर चालक ने रेत उतारकर रखा था और करीब 3 सप्ताह तक उठाया नहीं ।सड़क किनारे पासिंग पॉइंट पर फेंके गए इस रेत की ढेरी के कारण यहां गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत आ रही थी, साथ ही यहां पासिंग पॉइंट पर रेत पड़ा होने के कारण अक्सर जाम लग रहा था।पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।वहीं डीएसपी तेजेन्द्र वर्मा ने बताया कि किरण बाजार से रोपड़ी नाला तक हाइवे के किनारे गाड़ी पार्क करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा कि हाइवे के किनारे भवन निर्माण सामग्री रात को उतारी जाए और सुबह 7 बजे तक उठवा दी जाए ताकि ट्रैफिक को सुचारू रखा आज सके अन्यथा कार्यवाही अमल में लायी जाएगी