MBBS में युक्ता ठाकुर का चयन,नेर चोंक के मेडिकल कालेज में कोर्स करेगी
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में मेरिट में पाया था आठवां स्थान……………
पिता रतन ठाकुर है बागवान तो माता शांति ठाकुर है मुख्याध्यापिका………..
नीट द्वारा आयोजित पीएमटी की परीक्षा उत्तीर्ण करके आनी के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है । इसी कड़ी में बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं हैं । युक्ता ठाकुर ने 475 अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है । युक्ता ठाकुर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी नेरचौक से बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) का कोर्स करेगी । ग्रामीण क्षेत्र में एमबीबीएस में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है । युक्ता ठाकुर आनी खण्ड की ग्राम पंचायत नमहोंग के रझोडी गांव की निवासी है । युक्ता ठाकुर हिमाचल प्रदेश डेंटल कॉलेज शिलमा से बीडीएस कर रही है । युक्ता के पिता रत्न ठाकुर एक बागवान है । जबकि माता प्राथमिक विद्यालय बैहना में मुख्याध्यापिका है । माता शांति ठाकुर ने कहा कि युक्ता ठाकुर का बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफ़ी लगाव रहा है । गौर रहे ,युक्ता ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल कर मेरिट सूची में जगह बनाई थी । युक्ता ठाकुर की दसवीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर आनी तथा जमा दो कक्षा की पढ़ाई हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी सेकेंडरी स्कूल आनी से हुई है । युक्ता ठाकुर ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता समेत गुरुजनों को दिया है ।युक्ता ठाकुर का कहना है कि आज के दौर में बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे हैं । बेटियों ने आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवाया है । उनका सभी बेटियों से कहना है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है बस मन मे अपने लक्ष्य को पाने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए । वहीं युक्ता ठाकुर के चयन पर ओएसए च्वाई के मुख्य संरक्षक संजीव सूद व युवा भारत के जिलाध्यक्ष दिवान राजा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । युक्ता की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर है ।