बरमाणा रेलवे लाइन का दूसरा चरण आरम्भ 50 गांव के प्रभावितो को मिलेगा मुआवजा,3गांव के प्रभावितो को बांटे 11 करोड़ के चेक
10/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
बिलासपुर
सुनील ठाकुर
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
बरमाणा रेलवे लाइन का दूसरा चरण आरंभ हो गया है अब 50 गावँ के प्रभाबीतों को मिलेगा मुआबजा अब तक इसके तहत 3 गांवों के प्रभावितों को 11 करोड़ रुपए के चेक बांट दिए गए हैं पहले चरण में चयनित10 गांव के प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित करने के बाद अब बैहल से लेकर बरमाणा तक चयनित किए गए 50 गांव के प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है भानुपली बैरी बारी बरमाणा रेलवे लाइन के दूसरे चरण के सर्वे के तहत प्रभावितों को मुआवजा राशि के चेक बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है भू अर्जन अधिकारी रेलवे एवं तहसीलदार बिलासपुर जय गोपाल शर्मा ने खेरियां,लखाला और बैहल के प्रभावितों को11करोड़ के मुआवजे राशि के चेक बांटे
दूसरे चरण के सर्वे में बैहल से लेकर बैरी,बरमाणा तक करीब 50 गांव के प्रभाबीतों को मुआवजा दिया जाना है जिसमें 3 गांव के प्रभाबीतों को मुआवजा राशि दी जा चुकी है यह रेल्बे लाइन पंजाब के साथ लगती सीमा पर स्थित जंडोरी से बनेगी और बहां पहली टनल बनाई जाएगी एक जंक्शन जगातखाना में दूसरा बिलासपुर में अलीगढ़ के पास छोटा जंक्शन बनाया जाना प्रस्तावित है एक जंक्शन बैरी ओर बरमाणा में भी बनाया जाना है पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का मुआबजा देने की प्रक्रिया शुरू गई हैं
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
shimladesk@gmail.com