6 वर्षीय मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या
10/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
उत्तर प्रदेश
फतेहपुर/यूपी
इलियास खान
ब्यूरो उत्तर प्रदेश
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
इंसानियत फिर हुई शर्मशार………………
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर उनवाँ गाँव में घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय बच्ची को बिस्कुट दिलाने के बहाने पडोसी युवक ने लेजाकर रेप के बाद हत्या करके बच्ची के शव को बोरी में भरकर ठिकाने लगाने के प्रयास में था तभी मासूम बच्ची की माँ बेटी की तलाश में इधर उधर लोगो से पूछने लगी तभी बच्ची को खोजता हुआ देख आरोपी फारुख बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के जंगल जा रहा था जिसे गाँव वालो बोरी के साथ देख उसकी बेरहमी से पिटाई कर दिया और बच्ची को बोरी से निकाल हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ डाक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुरे गाँव में तनाव फ़ैल गया,घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी फारुख को पुलिस कस्टडी में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और गाँव में गस्त कर तनाव के माहौल को शांत कराया। वहीँ मासूम बच्ची की माँ की माने तो बेटी घर के बाहर खेल रही थी तभी फारुख उसे खिलाने के बहाने लेजाकर उसके साथ गलत काम करके उसकी हत्या कर दिया और उसका शव बोरी में भर दिया जब उसके घर गए तो मना कर दिया की बच्ची घर में नहीं है जब बहार खेल रहे बच्चो ने बताया की फारुख से साथ बच्ची गई तो बच्ची की तलाश करना शुरू कर दिया तभी फारुख मौका देख बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के लिए लेजा रहा था जिसे गाँव वालो ने पकड़ लिया वहीँ पुलिस अधीक्षक ने बताया की एक 6 वर्षीय बच्ची की हत्या उसके पडोसी ने कर दी है जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पस्ट हो पायेगा की बच्ची की हत्या कैसे की गई है घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात है जाँच कराइ जा रही हैं
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja89news@gmail.com
shimladesk@gmail.com
खबरें देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in