नवीता कुमारी ने स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया
08-07-2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
मण्डी
पूजा मंडयाल
आज अभिनव विचार स्पर्धा में नवीताकुमारी ने मारी बाजी मार कर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया ,इस दौरान अभिनव विचार स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नवीता कुमारी ने प्लास्टिक सामग्री व खराब विद्युत उपकरणों से सजावट का सामान बनाने का विचार देकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहे बीए द्वितीय वर्ष के अरूण कुमार ने पुराने कपड़ों को फेंकने के बजाए उन्हें रिसाईकिल करने का विचार दिया। बीए पांचवा स्मेस्टर की छात्रा कुसुम लता तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने डिस्पोजेबल सामग्री को पुनः रिसाईकल कर अन्य सामग्री तैयार करने का विचार दिया। तीनों को क्रमशः 500, 300 तथा 200 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।