बजट नए भारत की परिकल्पनाः राठौर
08/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
ख़बर-मंडी डैस्क कार्यालय
राम राज्य की ओर अग्रसर है राष्ट्र..………….……………..
केंद्रीय बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है सरकार की दूसरी पारी का बजट दमदार है यह शब्द जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर ने कहे हैं उन्होंने कहा कि देश मोदी के नेतृत्व में राम राज्य की ओर अग्रसर है मोदी सरकार का मुख्य लक्ष्य देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाना है तथा राष्ट्र को परम वैैैभव तक ले जाना है राठौर ने कहा कि केंद्र का बजट नए भारत की पिरकल्पना है बजट में 2020 तक किसानेें की आय को दोगुणी करने का लक्ष्य रखा गया है किसान देश की आर्थिकी की रीढ़ हैं उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों के भरोसे की कसौटी पर खरी उतरी है ऐसे में लोगों ने भी आम चुनावों में भाजपा को समर्थन कर दूसरी बार सता सौंपी है उन्होंने कहा कि केंद्रीय मजट में इस बार सूबे के हिस्से में भारी इजाफा हुआ है आवंटित बजट में गत वर्ष के मुकाबले इस बार 6.3 फीसद की वृद्घि की गई है बढौतरी से सूबे के विकास का पहिया तेजी से घूमेगा तथा केंद्रीय योजनाओं का लोगों को ओर लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि अब दुकानदार अपना इनकम टैक्स आधार कार्ड के जरिए भर सकेंगे साथ ही महिलाओं के लिए नारी तू नारायणी योजना तथा स्वयं सहायता समूह के तहत महिलाओं का एक लाख ऋण देने का प्रावधान किया है राठौर ने कहा कि बजट को आमजन ने सराहा है
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे👇🏻 www.awazjanadesh.in