कुल्लू ऑडिशन में 30 को मेगा राउंड का टिकट
08/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
21जुलाई को देवसदन में होगा डांस कुल्लू डांस का मेगा ऑडिशन……………………… हिमाचल का पहला डांस टीवी रियलिटी शो बेटी है अनमोल डांस कुल्लू डांस सीज़न 2 के आखिरी आडिशन कुल्लू के क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज ढालपुर में सम्पन्न हुआ 36 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और एक से बढ़कर एक डांसरों ने अपने डांस जलबा दिखाया कुल्लू में हुए शो में जजमेंट पैनल में मास्टर प्रीतम ने 36 बच्चों से 30 को मेगा राउंड का टिकट दिया यह ऑडिशन सिनियर और जूनियर में हुआ शो के निर्देशक राम ने बताया कि बेटी है अनमोल डांस कुल्लू डांस जिलास्तर पर डांस की प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमें जिला भर के 190 प्रतिभागियों ने 8आडीशन स्थलों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर मेगा राउंड के लिए अपना टिकट प्राप्त किया मेगा राउंड 21 जुलाई को देवसदन कुल्लू में होगा जिसमे टॉप 40 टेलीविज़न राउंड के लिए चयनित होंगे टॉप 40 के 20 एपिसोड प्रोफेशनल क्रू टीम द्वारा तैयार किये जायेगें जिसके लिए कुल्लू के वाशिंग में भव्य सेट बलदेव घरसंगी द्वारा तैयार किया जा रहा है मेगा राउंड में स्टार रमेश ठाकुर,वॉइस ऑफ़ कुल्लू विनर व डांस कुल्लू डांस-1की विनर सभी प्रतिभागिओं मनोंरजन करेंगेमेगा राउंड में टॉप 40 का चयन फ़ीट ऑफ़ फायर अकदमी सुन्दरनगर के एम डी अमित भाटिया करेगें मेगा राउंड में 20 जूनियर और 20 सीनियर वर्ग में बच्चों की टेलीविज़न राउंड के लिए चुना जायेगा इस मौके पर ऑडिशन के जजमेंट पेनल के प्रीतम,टीम से एंकर ललित ठाकुर,घनश्याम,बालक राम, कमलेश ठाकुर,विजय,तेजेंदर, रवि आदि मौजूद रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com👇🏻
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करे
www.awazjanadesh.in