देवता कुं बर दान नाग के मंदिर की प्रतिष्ठा संपन्न
08/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय
देवी देवताओं समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी…………………..
कारज संपन्न होने पर देवालयों की ओर लौटे देवता…….…………….
जिला कुल्लू के ब्यासर के आराध्य देवता कुं बर दान नाग के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा धूमधाम से संपन्न हो गई है देवता के मंदिर प्रतिष्ठा कारज में कुल्लू घाटी के देवताओं के अतिरिक्त देवता के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी इस कारज में अपनी हाजिरी भरी देवता के श्रद्धालु दूर दूर से देवी देवताओं के आशीर्वाद लेने के लिए ब्यासर पहुंचे जिला मुख्यालय से लगभग २० किलोमीटर की दूरी पर बसे अति दुर्गम गांव ब्यासर में कुं बर दान नाग के इस कारज में घाटी के कालिया नाग शिरढ़,अजत नाग भलोगी,बाबा वीर नाथ डेहरासेरी, बाबा वीर नाथ बंदरोल,माता काली भगवती जोहल,शिल्लीहार के देवता नारायण,उश£ीधार के थान देवता ने भी मंदिर प्रतिष्ठा में हाजिर हो देव परंपराओं का निर्वहन किया देवता के कारदार कमर चंद ने कहा कि माता फूंगणी व बाबा वीरनाथ के निमंत्रण पर कारज का भव्य आयोजन हुआ कारदार ने कहा कि काष्ठकुणी शैली से निर्मित इस मंदिर के निर्माण को लगभग दो सालों का समय लगा मंदिर निर्माण के कारीगर जीवानंद ने कहा कि देवी देवताओं के आशीर्वाद से उन्होंने इस मंदिर को तैयार किया है मंदिर का निर्माण कई देव नियमों में रहकर करना पड़ा कारदार ने बताया कि हजारों देवलुओं तथा श्रद्धालुओं ने ब्रम्हभोज का भी लुत्फ उठाया ग्रामीण मेहर चंद,भाग चंद, आलम चंद,ने कहा कि ग्रामीणों ने गांव में आने वाले श्रद्धालुओं की खूब आवभगत की उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस कारज में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा तथा देवता कारज पूरा कर अपने देवालयों की ओर लौट गए हैं
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
कबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in