कुल्लू विस की मासिक बैठक 10 को
08/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
खबर-मंडी डैस्क कार्यालय विधान सभा कांग्रेस कुल्लू की मासिक बैठक 10 जुलाई 2019 बुधवार11 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी इस बैठक की अध्यक्षता उत्तम शर्मा कुल्लू विधान सभा के अध्यक्ष करेंगे इस बैठक में विशेष तोर पर कुल्लु विधान सभा के विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे आप सभी कांग्रेस कार्यकताओं से अनुरोध है की इस बैठक में भाग लें विधायक सुंदर ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से यह आग्रह किया है क़ि सभी अपनी 2 समस्यां व विधयाक निधि में आनी वाली स्कीमो के तहत लाएं ताकि उन पर गौर कर पूरा करें और जो भी समस्याएं होंगी उन्हें तत्काल पूरा किया जा सके सभी कांग्रेस कार्यकर्ता व नगरपरिषद प्रधान उप प्रधान सभी पार्षद,पंचायत समिति अध्यक्ष व सदस्य,पंचायतों के कांग्रेस प्रधान उप प्रधान,पंच और सेवा दल,महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,एन.एस. यू.आई,इंटक, सभी कांग्रेस विभाग व संगठन इस बैठक में अवश्य भाग लें
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं👇🏻
Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें👇🏻
www.awazjanadesh.in