सुल्तानपुर स्कूल में नाट्योत्सव का आयोजन
08/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
ख़बर-मंडी डैस्क कार्यालय कुल्लू के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में बच्चों के सर्वांगींण विकास, ज़ीरो बजट थिएटर तथा बाल रंगमंच आंदोलन के मध्यनज़र गांव गांव तथा विभिन्न विद्यालयों में ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएषन कुल्लू द्वारा अलग अलग थिएटर ग्रुपों के साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे बाल नाट्योत्सवों की कड़ी में इस वर्श का अन्तिम बाल नाट्योत्सव एकाग्र बाल नाट्योत्सव नाम से आयोजित किया गया बाल रंगमंच आंदोलन का यह आठवां नाट्योत्सव था,इससे पहले कलाकेन्द्र,जमोट, बदाह,पिरड़ी, मौहल,अखाड़ा,लंका बेकर आदि स्थानों पर सफलतापूर्वक सात नाट्योत्सव आयोजित किए 120 के लगभग बाल रंगकर्मियों ने इन नाट्योत्सवों में भाग लिया इस जगह की तरह सुल्तानपुर में भी आठ नाटक हिरण्यकष्यप मर्डर केस,वी आई पी,जंगल में जनतंत्र, सेर को सवा सेर,भगत की गत, ढाक के तीन पात,ठग ठगे गए तथा यमराज का निमन्त्रण क्रमषः रेनबो बदाह,बारहखड़ी कुल्लू एवं लाहौल स्पिति,बहिरंग भुट्ठी, ऐक्टिव मोनाल कुल्लू,नाट्यश्रेश्ठ जमोट,लिबरल थिएटर षीषामाटी, रंगभूमि लंका बेकर तथा एकाग्र लोअर ढालपुर आदि ग्रपों ने जीवानन्द,भूशण देव,आरती ठाकुर,मीनाक्षी,रेवत राम विक्की, देस राज,विपुल तथा ममता के निर्देषन में प्रस्तुत किए इस बाल रंग आंदोलन के परिकल्पक तथा नाट्योत्सव निर्देषक रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि बाल रंगमंच का यह प्रयोग बेहद सफल रहा और अगले साल इससे भी अधिक जगहों पर नाट्योत्सव करने की कोषिष करेंगे जिससे बच्चे तथा युवा रंगमंच के माध्यम से अपना सर्वांगींण विकास करें और रंगमंच तथा इससे जुड़े कला क्षेत्रों जैसे फिल्मज़,सीरियलों व वैब सीरिज़ आदि में बतौर अभिनेता व मेकर अपने करियर की अपार संभावनाओं को तलाषैं केहर ने कहा कि कुछ ही दिनों में बिना पैसे खर्च किए आयोजित किए गए इन बाल नाट्योत्सवों पर आधारित एक डॉक्युमेंटरी यू टयूब पर ‘ज़ीरो बजट थिएटर’ नाम से रिलीज़ की जाएगी