DM-SP ने जेल में मारा छापा बच्ची ने जेल की खोली पोल
08/07/2019
आवाज जनादेश
सहयोगी
आज तक केसरी
उत्तर प्रदेश
फतेहपुर/यूपी
इलियास खान
यूपी के फतेहपुर जिले के जिला कारागार में आज अचानक डीएम एसपी ने छापेमारी किया इस छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा,लगभग दो घंटे की छापेमारी में जेल के अंदर सब कुछ ठीक ठाक पाया गया लेकिन इलाहबाद जिले के एक कैदी से मिलने आये एक युवक के जेब से तलाशी के दौरान मादक पदार्थ मिला जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया, जेल की पोल उस समय एक लड़की ने खोलकर रख दिया जब जेल के अंदर डीएम एसपी की छापेमारी चल रही थी डीएम एसपी की छापेमारी के दौरान जेल के अंदर मशाले की पुड़िया बेचने के लिए जा रही थी तभी जेल के अंदर तैनात पुलिस कर्मियों ने लड़की को बाहर जाने के लिए कह दिया लेकिन बच्ची ने जेल प्राशाहन की पोल खोल दिया जिसका डीएम एसपी जवाब नहीं दे पाए वहीँ जब लड़की से बात किया तो उसका कहना था की जेल में माँ के लिए मसाला लेकर जा रहे थे जिसके लिए जेल वाले पैसा लेते है जेल प्रशासन की लड़की ने पोल खोली दिया है वहीँ इस मामले में डीएम सांजीव कुमार ने बताया की आज हमारे व एसपी साहब द्वारा जेल का निरिक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान जेल में सब कुछ ठीकठाक मिला लेकिन एक युवक को जेल के अंदर मादक पदार्थ ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है