सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी भाजपा संगठन पर्व का आगाज
06/07/2019
आवाज जनादेश
साहयोगी
आज तक केसरी
हिमाचल प्रदेश
कुल्लू
विनोद महंत
ब्यूरो कुल्लू
ख़बर-मंडी डैस्क कार्यालय
कुल्लू में अजय राणा ने कार्यक्रम का किया श्रीगणेश…………………
दर्जनों सेवानिवृत अधिकारियों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी का सर्वस्पर्शी,सर्वव्यापी पर्व का आगाज हो गया है।शनिवार को अटल सदन प्रांगण में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस पर्व में
शिरकत कर भाजपा की विचारधारा में विश्वास जताया कुल्लू में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी अजय राणा ने कार्यक्रम का श्रीगणेश किया दर्जनभर सेवानिवृत अधिकारियों ने भी इस मौके पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की कुल्लू मंडल के कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं कुल्लू जिला भाजपा प्रभारी अजय राणा विशेष रूप से मौजूद रहे जनसंघ
के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए मुखर्जी को भी इस मौके पर कार्यकर्ताओंतथा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम में भाजपा के पूर्वप्रदेशाध्यक्ष महेश्वर सिंह भी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष विजेंद्र सेन ने की जबकि मंच संचालन का कार्य मंडल महामंत्री अमर ठाकुर ने किया अजय राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जिला को कम से कम 24 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे इसके अतिरिक्त चारों मंडलों को आठ-आठ सौ सक्रिय सदस्य भी बनाने होंगे राणा ने कहा कि कार्यकर्ता हरेक व्यक्ति से संपर्क कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाने की अपील करे पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भी संगठनात्मक कुनबे को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए इसके अतिरिक्त जिला सदस्यता अभियान प्रभारी अमित सूद ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई गाइड लाइन पर प्रकाश डाला सेवानिवृत अधिकारियों मोहन लाल शर्मा,ओम सूद,अनिल शर्मा,नंद लाल,मेहर चंद,इंद्र सिंह,लाल चंद शर्मा,धनवीर सिंह,दुनी चंद ठाकुर,धर्मवीर सिंह,प्रताप सिंह राणा,गेहर सिंह,ज्ञान चंद,भगवती सिंह,मित्र भूषण ठाकुर, शंभू राम ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता युवराज बोध,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंहराठौर,मंडल महामंत्री जगदीश ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न मोर्चों,प्रकोष्ठों के अधिकारी,कुल्लू मंडल के त्रिदेव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैंPooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करेwww.awaz janadesh.in