आवाज जनादेश /उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर/युपी
इलियास खान
सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत पढ़ाई के लिए लाखों करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है प्राईमरी और जूनियर के सरकारी विद्यालयों में मुफ्त में ड्रस से लेकर भोजन और किताबें तक दी जाती है लेकिन सरकार की इस मुहीम को उसी के नुमाईंदे चूना लगाने में लगे हुए है। पूरा मामला फतेहपुर की खागा तहसील के धाता बीआरसी का है जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए दी जाने वाली किताबों को बीआरसी के कर्मचारियों ने कबाड़ी के हाथों बेंच दिया।बतादें कि ये किताबें साल 2016-17 और 2018 की हैं।पोल तब खुल गई जब कबाड़ी की दुकान में तैलते वक्त तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई सारा मामला खुलकर सामने आ गया और जिम्मेदार जांच कराने के बाद कार्रवाई करने की बात करने लगे अब सवाल यह उठता है कि अगर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है तो क्या बच्चों को दी जाने वाली किताबों पूरी तरह से बांटी नहीं जा रही है क्यों कि अगर किताबें बांटी जाती तो ये किताबें यहाँ कहाँ से आ जाती। यह किताबें बीआरसी से बाकायदा ट्रैक्टर पर लादाकर कबाड़ी की दुकान पर भेजी गई थी आखिर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कोई कार्रवाई होगी,या फिर सब ठंडे बस्ते में चला जाएगा
इन मेलो पर भी खबरे भेज सकते हैं Pooja80news@gmail.com
awazjanadesh@gmail.com
खबरे देखने के लिए इस साइट को ओपन करें www.awazjanadesh.in