एक प्रख्यात पत्रकार, स्तंभकार और मानवाधिकारी नही रहे कुलदीप नैयर,जय राम ठाकुर ने जताया निधन पर शोक

Date:

मुख्यमंत्री ने किया वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक व्यक्त

नई दिल्ली –   भारत की पत्रकारिता के जाने-माने प्रख्यात पत्रकार, स्तंभकार और मानवाधिकारी कार्यकर्ता  कुलदीप नैयर का बुधवार देर रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।  वह 95 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार अपराह्न एक बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। उनका जन्म चौदह अगस्त 1923 को पंजाब के सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। । वह ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त रहें और उन्हें 1997 में राज्यसभा का सदस्य भी बनाया गया। कई किताबें लिख चुके श्री नैयर वर्षों तक केंद्र सरकार में प्रेस सूचना अधिकारी रहें। वह संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया, अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस और स्टेट्समैन से भी जुड़े रहें। उन्होंने ‘द लंदन टाइम्स’ में भी संवाददाता के रूप में सेवाएं दी। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को श्री नैयर के नाम पर ‘कुलदीप नैयर पत्रकारिता पुरस्कार’ भी प्रदान किया जाता है। पत्रकारिता जगत में उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए 2015 में उन्हें प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री नैयर पिछले काफी दिन से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनका कल मध्यरात्रि के बाद लगभग साढ़े बारह बजे निधन हो गया।

मानसून  सत्र के पहले दिन हिमाचल विधान सभा में  वरिष्ठ पत्रकार, स्तंभकार और पूर्व सांसद कुलदीप नैयर के निधन पर शोक व्यक्त किया है, जिनका गुरुवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। हिमाचल के मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि कुलदीप नैयर को हमेशा पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह मानवाधिकारों के प्रबल समर्थक थे और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए हमेशा लड़ते रहे। श्री नैयर को आपातकाल के दौरान प्रेस की आजादी का विरोध करने पर जेल भी जाना पड़ा।
जय राम ठाकुर ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंग्रेजों के जमाने के पुलों को संजोने के लिए रेलवे को मिली ब्रिज शील्ड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हेरिटेज रेललाइन पर...

कैदियों के लिए छोटी पड़ने लगीं प्रदेश की जेलें, 2880 पहुंची संख्या

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल की जेलें...

शिमला-धर्मशाला के लिए हफ्ते में तीन दिन ही होगी अब उड़ान, एयरलाइन ने की कटाैती

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शिमला और धर्मशाला...

होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला वेलेंटाइन डे पर...