बस स्टैंड के सामने वाले पार्क में जल्द लगेगा महारानी लक्ष्मीबाई का स्टेच्यू
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
नगर परिषद हमीरपुर शहर को सुंदर बनाने में लगातार लगा हुआ है, ताकि शहर की सुंदरता को चार-चांद लगाए जा सकें। नगर परिषद अब जल्द ही बस स्टैंड हमीरपुर के सामने बनाए गए पार्क को डिवेल्प करने जा रहा है, ताकि यह पार्क भी देखने में और सुंदर लग सकें। पार्क में महारानी लक्ष्मीबाई का स्टैच्यू जल्द ही लगाया जाएगा। इसके अलावा पार्क के चारों कोने में मॉडर्न स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगीं, ताकि पार्क शाम ढलते ही दूधिया रोशनी से भी जगमगा उठे। वैसे तो पार्क में शाम ढलते ही अंधेरा फैला रहता है।
लोग अंधेरे में ही पार्क में बैठे रहते हैं और पार्क की साफ सफाई भी कुछ खास नहीं होती है। ऐसे में नगर परिषद हमीरपुर इस पार्क में फूल पौधे इत्यादि लगाकर भी सुंदर बनाने जा रहा है, ताकि लोग पार्क की सुंंदरता देख खींचे चले आएं। शहर के लोग भी नगर परिषद के कार्यों से काफी खुश हैं। क्योंकि शहर में जिस तरह से काम हो रहा है, उससे शहर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। नगर परिषद शहर के कई अन्य सार्वजनिक स्थलों को भी डिवल्प करने में लगा हुआ है।
पार्क में जल्द ही महारानी लक्ष्मीबाई का स्टैच्यू लगाया जाएगा। इसकेे अलावा पार्क के चारों कोनों में मॉडर्न स्ट्रीट लाइटें और फूल-पौधे लगाकर सुंदर बनाया जाएगा, ताकि पार्क की सुंदरता को बढ़ाया जा सके। शहर को सुंदर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।