रोहड़ू की निज्जू बालाजी के सीरियल कुंडली भाग्य से देशभर में हुई मशहूर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सहित कई मशहूर शो में काम कर चुकी है हिमाचल की बेटी
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
जिला शिमला के रोहड़ू की रहने वाली एक्ट्रेस निज्जू मछान इन दिनों मुंबई में बालाजी टेलीफिल्म्स के मशहूर हिंदी धारावाहिक कुंडली भाग्य में अपनी अदाकारी से खूब नाम कमा रही है। इस सीरियल में निज्जू गुरप्रीत की भूमिका निभा रही हैं। जी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे प्रसारित होने वाले इस सीरियल का निर्माण एकता कपूर व शोभा कपूर द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्राइम टाइम टीवी में कुंडली भाग्य सबसे लोकप्रिय सीरियल है और देशभर की महिलाएं इसे खूब चाव से देखती हैं।
शिमला में बुटीक चलाने वाली निज्जू मछान तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे मशहूर शो में भी काम कर चुकी हैं। कई टीवी शो में काम कर चुकी अभिनेत्री निज्जू मछान ने कभी भी अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था। निज्जू मछान बताती हैं कि वह एक बार अपने बुटीक से जुड़ी एक प्रदर्शनी के लिए मुंबई गई थी और वहां उन्हें एक टेलीविजन शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया। वह बताती हैं कि उन्होंने ऑडिशन देकर और इंडस्ट्री में कनेक्शन बनाकर अपना सफर शुरू किया। शुरुआत में यह काफी चुनौतीपूर्ण था। मुझे पहला शो कोड रेड मिला था, जिसमें मैंने एक छोटा सा किरदार निभाया था। उसके बाद मैंने दूरदर्शन पर मुख्य भूमिका के रूप में 15 शो किए। इसके अलावा निज्जू मछान मुमताज महल, कहानी मेरी माटी की, साहिबा मिर्जा, मुनिधर, तुम बिन जिया जाए ना और कई अन्य शो में भी मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं।
निज्जू मछान बताती हैं कि उन्हें खुशी है कि मुंबई नगरी में उन्होंने अपना रास्ता अकेले बनाया। इस दौरान अकेले ही अभावों में रहते संघर्ष करते-करते वो आज इस मुकाम पर हैं कि हर घर में उनकी अदाकारी का प्रशंसक आपको मिल ही जाएगा। साल 2017 में इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद और एक बेटी की मां बनने के बाद निज्जू जब वापिस मुंबई पहुंची तो उन्हें फिर से बड़ा ब्रेक एकता कपूर के सीरियल कुंडली भाग्य में मिला। इस सीरियल ने निज्जू को घर-घर में पसंदीदा एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित कर दिया। पंजाबी महिला के तौर पर इस सीरियल में अपनी शानदार एक्टिंग से निज्जू ने लोगों को खूब प्रभावित किया है।