पुलिस छावनी में बदला एमबी अस्पताल, मौत से कुछ देर पहले बहन ने बांधी थी राखी
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
चार दिन पहले (16 अगस्त) उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल स्टूडेंट की मौत हो गई है। एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की सोमवार दोपहर करीब तीन बजे तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल छावनी बन चुका है।
छात्र के शव को मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। छात्र की मौत के बाद अस्पताल के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इलाज के नाम पर हमें क्यों पागल बनाते रहे। मौके पर तनाव की स्थिति देखते हुए कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा मौजूद रहे।
इंटरनेट सेवा बंद अस्पताल के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स
शहर में बाजार से लेकर विभिन्न चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाहों से शहर को बचाने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी भी बढ़ा दी गई है। एमबी अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वारदात के दिन यहां बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। ऐसे में अस्पताल परिसर में उदयपुर एसपी योगेश गोयल और अन्य अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह था मामला
16 अगस्त को दोनों छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई थी। आरोपी छात्र ने पूछताछ में खुलासा हुआ कि होमवर्क कॉपी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था। हालांकि, इसके बाद मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी छात्र ने लंच के दौरान अपने स्कूटी में चाकू रख लिया और जैसे ही लंच हुआ उसने छात्र पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी छात्र अपनी स्कूटी से फरार हो गया।