Himachal Weather: निगलुसरी में हाईवे पर फिर भूस्खलन, राज्य में 213 सड़कें बाधित, पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट

Date:

जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में एक नेशनल हाईवे सहित 214 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 218 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित थे।

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में एक नेशनल हाईवे सहित 214 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में 218 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित थे। इसके साथ ही 131 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप हैं। शिमला, मंडी, कुल्लू व सिरमौर जिले में सबसे अधिक सड़कें प्रभावित हैं। कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।

बीती रात को राज्य के कई भागों में झमाझम बारिश हुई। नयना देवी में 96.4, बीबीएमबी 33.0, धर्मशाला 25.0, डलहौजी 11.0, कंडाघाट 10.4, काहू 9.2, बिलासपुर 4.0 व कुफरी में 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं जिला किन्नौर के निगलुसरी में एनएच पांच पर भूस्खलन का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां पहाड़ी लगातार दरक रही है। इससे सोमवार रात से यातायात पूरी तरह से ठप है। सेना के जवानों सहित हजारों लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है।

टनल के मुहाने पर भूस्खलन, एनएच को खतरा

वहीं, शकराल-ढली फोरलेन की 400 मीटर लंबी ढली टनल की खुदाई शुरू होने से पहले ही पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। इससे टनल का मुहाना बंद हो गया है। हालांकि, यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। भूस्खलन से ढली जंक्शन के पास एनएच को खतरा हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मौके से लगातार पत्थर गिर रहे हैं।

कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट, पांच जिलों में बाढ़ का खतरा

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में आगामी एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिले के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 17.0, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.6, कल्पा 14.2, धर्मशाला 20.0, ऊना 23.0, नाहन 23.1, केलांग 13.4, पालमपुर 19.0, सोलन 19.0, मनाली 16.2, कांगड़ा 22.6, मंडी 23.0, बिलासपुर 25.2, हमीरपुर 24.0, चंबा 23.0, जुब्बड़हट्टी 20.4, कुफरी 16.6, कुकुमसेरी 10.1, नारकंडा 14.4, भरमौर 18.4, रिकांगपिओ 17.7, पांवटा साहिब 25.0 व सैंज में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...