आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए दुखद खबर सामने आई है। भारत की स्टार रेस्लर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन 50 किलोग्राम से मेल नहीं खा रहा था। ऐसे में अब विनेश फोगाट फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और न ही उन्हें कोई मेडल मिलेगा। इस बार इस भार वर्ग का गोल्ड मेडल यूएएस की रेस्लर को मिलेगा और कांस्य पदक के लिए मैच होगा।
भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बात की पुष्टि की है। ओलंपिक संघ ने बताया कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की नजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड की नंबर वन रेसलर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, और सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का किया था। लेकिन अब उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुखदाई है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप जुझारूपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। हम सब आपके साथ हैं।”