Mandi : एएमआरयू नेरचौक ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का प्रोविजनल परिणाम

Date:

मंडी। अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एएमआरयू) नेरचौक ने नर्सिंग, टेक्निकल और बीफार्मेसी आयुर्वेद पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा का प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय अब 30 जुलाई को अंतिम नतीजे और मेरिट लिस्ट जारी करेगा। उसी दिन काउंसलिंग का शेड्यूल भी तय किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी में मदद मिलेगी।

इस प्रोविजनल परिणाम के अनुसार, 2068 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए चयनित किया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह परिणाम सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है, जिससे इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावना बनी रहती है। अभ्यर्थी किसी भी गड़बड़ी के संबंध में तुरंत विवि से 28 जुलाई शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं, ताकि किसी भी त्रुटि को समय पर सुधारा जा सके।

उन्होंने बताया कि यह परिणाम केवल सांकेतिक है और परिवर्तन के अधीन है। अभ्यर्थी इस परिणाम के आधार पर आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते और इसे अदालत के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 30 जुलाई को विवि अंतिम परिणाम घोषित करेगा और काउंसलिंग प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी। काउंसलिंग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की तैयारी करने और समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...