ऊना। केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा रणनीति तय कर ली गई है, वहीं वन विभाग के साथ भी संपर्क किया गया है।
जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर हर साल आने वाले विदेशी परिंदे बर्ड फ्लू नाम की खौफनाक बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं, इसी के चलते पशुपालन विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम पोल्ट्री फार्म संचालकों को सचेत करना शुरू कर दिया है। पशुपालन विभाग उपनिदेशक डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि सभी पशु औषधालयों में पीपीई किट मुहैया करवा दी गई है इसके साथ ही सभी मुर्गी पालकों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिला के कई स्थानों पर इन दिनों विदेशी परिंदे भी आते है जिसके चलते वन विभाग के साथ मिलकर भी इन पक्षियों पर निगरानी बनाने के लिए आगामी रणनीति तैयार की गई है।