एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से 1320 मेगावाट के बक्सर ताप विद्युत संयंत्र की दूसरी इकाई के काम का शुभारंभ किया। परियोजना स्थल पर निदेशक विद्युत सुशील कुमार शर्मा तथा एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ संजीव सूद अन्य अधिकारियों सहित उपस्थित थे। नंदलाल शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट के बक्सर थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला नौ मार्च , 2019 को रखी गई। केंद्रीय विद्युत तथा एनआरई मंत्री आरके सिंह द्वारा परियोजना प्रगति की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है।
उन्होंने सभी हितधारकों को निर्धारित समय सीमा से पहले परियोजना को कमीशन करने के लिए उत्साहपूर्वक कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने आगे अवगत करवाया कि इस संयंत्र में दो इकाइयां हैं तथा पहली इकाई पर 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी के साथ 1320 मेगावाट के बक्सर थर्मल विद्युत संयंत्र को एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। संयंत्र में लगभग 11,000 करोड़ का निवेश शामिल है। कमीशन होने पर संयंत्र 9828 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन करेगा। ये जानकारी महाप्रबंधक निगम संचार शैलेंद्र सिंह ने दी।