श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 15 मार्च तक बंद हो गए। रविवार को हिमानी चामुंडा मंदिर गई प्रशासन की टीम मंगलवार को लौट आई। टीम में लेखाकार सुरेंद्र दीक्षित, मंदिर न्यास सदस्य जीत कुमार, परस राम, हिमानी चामुंडा मंदिर के पुजारी मंदो राम, सुभाष चंद्र, विनय कुमार व मंदिर पुन:निर्माण कार्य के ठेकेदार पल्लव मेहरा शामिल थे। अभी मंदिर में हुए चढ़ावे के आंकड़े नहीं मिले हैं, क्योंकि टीम देर शाम तक ही पहुंच पाएंगी। यहां बता दें कि हर साल सर्दियों में हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट चार माह के लिए बंद किए जाते हैं। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट चार माह के लिए बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने भक्तों से अपील की है कि इन दिनों कोई मंदिर परिसर का रुख न करें ।
आदि हिमानी चामुंडा के कपाट 15 मार्च तक बंद
Date: