जनजातीय ज़िले की पारम्परिक संस्कृति को संजोकर पर्यटन से जोड़ने की कवायद-उपायुक्त

Date:

आवाज़ जनादेश/केलांग- निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने उपायुक्त नीरज कुमार से की भेंट, ज़िले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर की चर्चा।
निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने उपायुक्त नीरज कुमार से भेंट की तथा ज़िले में सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की।
उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से यह क्षेत्र शेष विश्व के साथ वर्ष भर के लिए जुड़ गया है तथा यहां पर्यटकों की भी संख्या बढ़ रही है। जनजातीय ज़िले में सतत पर्यटन व यहां की संस्कृति को संजोकर पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें स्थानीय लोगों की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके अलावा विभिन्न वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, जिनको जनसम्पर्क कार्यक्रमों द्वारा आमजन को सूचित किया जाता है।
निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन ने बताया कि सरकार द्वारा कई अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिनमें गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य कई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास विभाग द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र एवं ज़रूरतमंद व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित न रहे। इस अवसर पर हरबंस सिंह ब्रसकोन द्वारा उपायुक्त को पूर्ण राज्यत्व की स्वर्णजयंती के उपलक्ष्य पर तैयार की गई कॉफ़ी टेबल बुक भी भेंट की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...