आवाज़ जनादेश हिमाचल में जहां एक और सरकार लोगों को जागरूक कर रही है वही हरियाणा से आया युवक करोना पॉजिटिव मिला। बता दें कि यह युवक हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। यह युवक मनाली लेह मार्ग पर ब्रिज का काम करने के लिए अन्य चार साथियों के साथ दिल्ली और हरियाणा से होते हुए पट्सेहू पहुंचा था। इनमें से 3 लोग ले लदाक चले गए जबकि दो पट्सेहु में ही रुक गए। दोनों व्यक्तियों की तबीयत खराब हो गई जिनको केलांग हस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में दोनों व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। जिसमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव सोलन जिला के बद्दी में एक साथ 10 नए मामले आए हैं। ये सभी क्वारंटीन थे। कांगड़ा में मां-बेटे सहित छह जबकि हमीरपुर में भाई-बहन समेत चार और मंडी में दो लोग संक्रमित हुए हैं। सोमवार को हमीरपुर जिला में 16 और सिरमौर में छह लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं।जिससे सिरमौर में खुशी की लहर देखने को मिली।
हिमाचल में नए कोरोना पॉजिटिव 23 केस सामने आए
Date: