आवाज़ जनादेश/साहनपुर
कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक साहनपुर गांव के एक पुत्रवधु ने प्रेमी संग मिल कर सास की इस कदर पिटाई कर दी की इलाज के दौरान सास की मौत हो गयी बेरहम बहु ने अपने पति और जेठ पर पहले ही मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया है और पति की अनुपस्थिति में बहु की अय्यासी का विरोध सास किया करती थी जिससे उस पर हमला किया गया है जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली के चक सहन पुर गांव निवासी चमेली देवी यादव पत्नी भीखम सिंह यादव को उसकी पुत्र बथु ने मारपीट कर सीढ़ी से नीचे धकेल दिया जिससे सास के सिर में गहरी चोट लग गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी चमेली देवी के बेटे सेवक राम की शादी लगभग 15 साल पहले चरवा गाँव मे हुई थी जिसके कुछ दिनों बाद एक लड़के ने जन्म लिया कुछ सालों से पति पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था पति का आरोप था कि मेरी गैर मौजूदगी में बहु दूसरे मर्दों से अवैध संबंध बनाती है आशिक मिजाज बहु के कृत्य का विरोध ससुराली जन करते थे घटना के दिन सुबह भी पति और जेठ से बहु का काफी लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसमें बहू ने 100 नंबर में फोन करके अपने पति और जेठ को पकड़वा दिया था दोनों जेल थाना में तो बंद थे घर में सास वा बहू मौजूद थे जेठ से झगड़े के बाद मायके से भाई और प्रेमी को बुला लिया पता नहीं किस बात पर सास बहू में फिर लड़ाई होने लगी जिससे सास को मारपीट कर सीढ़ी से नीचे धक्का दे दिया गया सिर में ज्यादा चोट लगने से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में मौत हो गई पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।