आवाज़ जनादेश
कौशाम्बी जनपद करारी स्थानीय नगर पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लद्दाख़ के गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उनकी शहादत को याद किया ।
शुक्रवार को क़स्बे के नयागंज वार्ड स्थित ज़ैनब विला में कांग्रेस पार्टी के ज़िला महासचिव सरदार हुसैन रिज़वी के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद गलवान की घाटी में शहीद हुए वीर जवानों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में चीनी उत्पादों के विज्ञापन बोर्ड हटवाकर व टीवी चैनलों व अखबारों में से इनका प्रसारण पर रोक लगाकर बहिष्कार करना चाहिए।साथ ही हमे भी सस्ते सामानों की मोह छोड़नी चाहिए।सरकार को तत्काल प्रभाव से चीनी आयात पर रोक लगाना चाहिए। इस मौक़े पर अब्बास रिज़वी, हसनैन रिज़वी, बेलाल हसन,फरमान, असग़र मदनी कुरैशी, आक़ा हसन, पप्पू, सईद अहमद कुरैशी, मूसा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।