जिला हमीरपुर के लिए बुरी खबर है। जिला के उपमंडल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।

Date:

जिला हमीरपुर के लिए बुरी खबर है। जिला के उपमंडल बड़सर के बिझड़ी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। बड़सर क्षेत्र में ये पहला मामला है।  इसके साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केसिज 6 और कोरोना संक्रमण के कुल मामले 47 हो गए ।

बताते चलें कि बिझड़ी क्षेत्र का व्यक्ति अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले ही दिल्ली से वापस लौटा था। लक्षण पाए जाने पर इस व्यक्ति के सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब उसे चैरिटेबल अस्पताल भोटा में शिफ्ट कर दिया है। क्षेत्र को जल्द ही सील कर दिया गया और जिन लोगों के संपर्क में यह व्यक्ति आए हैं उनके सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे। गौर रहे कि हमीरपुर जिला में 17 अप्रैल को दो मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए थे वह दोनों ही स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद हमीरपुर जिला कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन अब फिर से हमीरपुर जिला में मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है।

उधर सीएमओ हमीरपुर अर्चना सोनी ने बतया कि व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली से लौटा था।  लक्षण दिखाई देने पर उसके सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि बीवी और उसके बच्चों के सैंपल नहीं लिए गए थे। अब इस व्यक्ति को उपचार के लिए भोटा चैरिटेबल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया  है। क्षेत्र को जल्द ही सील कर दिया गया और जिन लोगों के संपर्क में यह व्यक्ति आए हैं उनके सैंपल भी जल्द ही लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...