फ़िरोज़ाबाद
शव को बीती मध्य रात्रि पोस्टमार्टम को लाया गया जिला अस्पताल
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा निवासी 30 वर्षीय सत्यपाल पुत्र गिरधारीलाल की थाना मटसैना क्षेत्र नगला श्रोती मार्ग पर दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय के पास किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी शव को मौके पर पहुंची थाना पुलिस बीती मध्य रात्रि जिला अस्पताल पोस्टमार्टम को लेकर आयी। बताया गया कि व्यक्ति गांव के ही किसी युवक की कार चलाता था। जब गोली लगी तब वह कार में ही सवार था इस संबंध में थाना प्रभारी मटसैना ने जानकारी देते हुये बताया कि गोली व्यक्ति की बायीं कनपटी पर लगी है। बाकी परिजनों ने तहरीर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है