
आवाज़ जनादेश चमन शर्मा कुल्लु -: मुख्यमंत्री विद्यार्थी वन मित्र योजना ‘अभियान के तहत ग्राम पंचायत खनाग के दारनुधार में चिन्हित चारों तरफ से कंटीली तारों से बंद किये गए रकवे में सिविल कोर्ट आनी के सिविल न्यायाधीश रवि शर्मा की गौरवमयी उपस्तिथि में आर ओ चवाई रैंज तेज सिंह , और अरुण शर्मा ,कुलदीप सिंह तथा वन विभाग की पूरी टीम के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग के75 विद्यार्थियों एस एम सी अध्यक्ष बुद्धि सिंह राणा प्रवक्ता प.साइंस सोहन सिंह .टी जी ठी मेडिकल गोविंद सिंह की अगुवाई में रोपे गए दयार के लगभग 750 पौधे और इतने ही और पौधे रोपे जाने हैं इस अवसर पर उपस्थित रहे ग्राम पंचायत खनाग के उप प्रधान बुद्धि सिंह राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत और धन्यवाद के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी तथा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर जी,तथा वन मंडल अधिकारी चंद्रभूषण जी ,वन परिक्षेत्रादिकारी तेज सिंह,सहित वन विभाग की पूरी टीम का ग्राम पंचायत खनाग में इस तरह की योजना लाने के लिए धन्यवाद किया तथा आस्वासन दिया कि विद्यालय परिवार विद्यार्थियों सहित ग्राम पंचायत खनाग का भी वन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को सौंपे गए इस बंद रकवे के रख रखाव सुरक्षा करने में पूरा सहयोग रहेगा इस अवसर पर जिया लाल,बिहारी लाल खाची ,गार्ड विकास, बंटी,डोला राम ,भुवनेश राणा ,इत्यादि ने भाग लिया।फोटो मे सिविल न्यायाधीश आनी रवि शर्मा की अगुवाई में पौधा रोपण करतें हुए