सुनील ठाकुर रिपोटर बिलासपुर
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) मे जनमंच का कार्यक्रम हुआ, जिसकी अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड आयोग के उपाध्यक्ष माननीय श्मेश ध्वाला व घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के राजेन्द्र गर्ग तथा समस्त विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे, तथा काफी संख्या मे लोगों ने इस जनमंच के कार्यक्रम में भाग लिया। इस प्री जनमंच मे 105 शिकायतें आई थी, व 86 मांगे आई थी, जिनका निपटारा कर दिया गया था। तथा आज 310 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमे 176 शिकायतें थी, व 134 माँगे थी। जिनमे 120 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया, व 134 माँगो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। तथा जनमंच कार्यक्रम के दौरान मौके पर 125 शिकायतें व 86 माँग आए थे,