चमन शर्मा कुल्लु आनी बाज़ार में रेहडीफड़ी वालो की बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में बाजार के सभी गरीब रेहडीफड़ी के लोगो ने एकजुटता दिखकर बैठक को कामयाब बनाया है।बैठक में जिला परिषद सदस्य कुंगेश बार्ड लोकेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।उन्होंने सभी लोगो से बातचीत करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बातचीत की।सरकार और प्रशासन लगतार छोटे कारोबारियों के साथ पूरे देश में सौतेला व्यवहार कर रही है जिसका उद्धरण आनी में भी देखने को मिला है।बैठक में तमाम लोगो की एकता बनने को लेकर चर्चा हुई ताकि सभी गरीब लोग एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोले। बैठक में पदम सिंह,बालक राम ,नीटू राम,नंदलाल,बृज मोहन,गांधी,विजय,सीता राम,मोहर सिंह,शिवराम,हिरालाल,बुध राम,आदि लोगो ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाली 13 तारीख को प्रशासन ने जो सरकार की आड़ में गरीब लोगों को उजड़ने का कार्य किया है उस पर SDM ऑफिस के सामने धरना दिया जयेगा।बैठक में ये भी चर्चा की गई कि संविधान में हमे जो जीने का अधिकार दिया गया है ये सरकार और आनी का प्रशासन गरीब लोगों से जीने के अधिकार को भी छीन रही है।
आनी बाज़ार में रेहडीफड़ी वालो ने किया बैठक का आयोजन
Date: